दुर्गकोदल 3 जून।
दुर्गकोंदल। भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान, बच्चों, श्रमिकों सबके लिए को योजनाएं बनाई हैं। मैं यहां उनकी हक़ीक़त जानने आया हूँ। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं
इस दौरान मिरवाहि निवासी संकरा बाई ने 10 साल से राशन कार्ड नहीं बन पाने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इसकी जांच करवाकर राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
जियागाँव निवासी श्री सदाराम ने बताया कि उन्हें 2 एकड़ में पट्टा मिला है। वह कुटकी, माँड़ींया, कुलथी की बोआई करते हैं।
सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य देववती ने बताया कि वे सभी सदस्य गौठान में खाद बनाते हैं। तीन साल से काम कर रहे हैं। उनका समूह सब्ज़ी और बकरी पालन भी करते हैं। उसने बताया कि उसके समूह ने 2 लाख की सब्ज़ी और 2 लाख 14 हजार का वर्मी खाद बेचा है।