अंबिकापुर 06 जून 2022 : आज छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर स्थित परसा कोल माइंस क्षेत्र में पहुंचे, इस क्षेत्र में स्थित हसदेव अरण्य में कोल माइंस के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है जिसपर ग्रामीणजन में नाराजगी और इसका निरंतर विरोध जारी है।
आज ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव परसा कोल ब्लॉक के घाटबर्रा जंगल पहुंचे, यहां उन्होंने वन में पेड़ों की कटाई के विरोध में बैठे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की और सभी की राय जानी। इस दौरान ग्रामीणजन के साथ श्री टी एस सिंहदेव ने कटे हुए पेड़ों का भी जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि सभी ग्रामीण पहले एक स्पष्ट राय बना कर अपना पक्ष रहें, मैं आपके साथ हूं।
यदि ग्रामवासी इस निर्णय के विरोध में हैं तो किसी भी हालत में जंगल की कटाई नहीं करने देंगे। इसके बाद श्री टी एस सिंहदेव ग्राम हरिहरपुर में 94 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों से भी मुलाकात की और क्षेत्र का नक्शा दिखाकर उनसे विस्तृत चर्चा की।