रायपुर । शहर के 8 वर्षीय होनहार बालक आदित्य राजे ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज शासकीय प्राथमिक शाला बटंग,( विकासखंड पाटन ,जिला दुर्ग ) के प्रांगण में वहां के शिक्षक विद्यार्थीओ के साथ योगासन किया एवं उन्हें योग करने के विभिन्न आसन एवं उनके महत्व को बताया। आदित्य ने सभी से आग्रह किया कि प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट जरूर योगा क्रिया करें क्योंकि योगा से हम स्वस्थ रहेंगे और साथ ही साथ हम सभी स्वस्थ होंगे तो हमारा देश व समाज स्वस्थ और सिम्रिध होगा।
इस आयोजन मे प्रधान पाठक ,स्कूल के शिक्षक, पालकगण, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे एवं सभी ने आज विश्व योगा दिवस के शुभ अवसर पर आदित्य राजे के साथ योगासन किया । पौष्टिक आहार एवं फल का वितरण परिवार एवं साथियों के द्वारा किया गया । उसके पहले भी आदित्य को छत्तीसगढ़ योग आयोग ,आर्ट ऑफ लिविंग उत्कर्ष योगा, डीपीएस स्कूल रायपुर द्वारा योगा के क्षेत्र में समय समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणित अवं पुरुष्कृत किया जा चूका है!