नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किए और गुणवत्ता बनाए रखने दिए निर्देश
भिलाई। सेक्टर 4 में सड़क नंबर 5 और 6 के बीच स्थित ग्राउंड में वार्ड वासियों की मांग पर और वार्ड के नागरिकों के सहयोग से एक मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार दोपहर में किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे जिन्होंने वार्ड वासियों के सहयोग से निर्मित होने वाले मंदिर निर्माण में वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ भूमि पूजन किया। पंडित ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया। सभी नागरिकों ने नारियल तोड़ कर और कुदाली चला कर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। और सब ने मिल कर न्यू रखी। भूमि पूजन के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 4 के नागरिकों के साथ भेंट मुलाकात कर सब का हालचाल जाना और वार्ड की समस्याओं के संबंध में सार्थक चर्चा की। करीब 1 घंटे तक चली इस चर्चा में वार्ड के नागरिकों ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के साथ वार्ड में अति आवश्यक सुविधाओं संसाधन की मांग की। इस अवसर पर कुछ लोगों ने मांग रखी कि वार्ड में एक अच्छा सा गार्डन का निर्माण किया जाए ताकि शाम के समय बुजुर्ग लोग इस गार्डन में सैर कर सके और बच्चों के खेलने के लिए भी एक अच्छी व्यवस्था इस गार्डन में हो जाए वार्ड वासियों की मांग पर भिलाई नगर विधायक ने तत्काल इसकी स्वीकृति देते हुए कहा कि जल्द ही सेक्टर 4 में गार्डन का निर्माण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को जगह का चयन कर प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं ताकि जल्द से जल्द आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके और नागरिकों को एक गार्डन उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता एनएसयूआई आकाश यादव गुरमुख सिंह फतेह सिंह विनय राव अरुण आराम श्वेता मिश्रा प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस लक्खा सिंह लोकेश साहू लक्ष्मण सिंह आदि महिला व पुरूष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
बॉक्स
नाली निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
सेक्टर 4 में वार्ड वासियों सॉन्ग चर्चा के बाद प्ले नगर विधायक क्षेत्र में चल रहा है नाली निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां निर्माण कार्य गुणवत्ता देखने के साथ ही विधायक ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता विश्व स्तर पर बनाए रखें और समय पर निर्माण कार्य पूरा करें निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी