अर्जुनी – बलौदाबाजार जिला के सिमगा ब्लाक के चौरेगा गांव में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना बैठक में गांव के नव जवान युवा और गांव के प्रमुख जन उपस्थित हुए। छत्तीसगढ महतारी के पूजा के बाद सभी लोगो का परिचय के बाद छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना संगठन के विचारधारा , काम और छत्तीसगढ, छत्तीसगढी अउ छत्तीसगढिया मन के हक अधिकार के लिए पिछले 08 साल के संघर्ष, बूढ़ादेव यात्रा के जानकारी दे के नवजवान संगवारी मन ल संगठन में जुड़के अपन गांव और छत्तीसगढिया समाज हित पर काम आपसी सहयोग करने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया।गांव के समाज प्रमुख लोगो का सम्मान गमछा भेंट कर किया गया। गाँव के युवा टामन वर्मा ,चंदन वर्मा को (गांव समिति) के जुम्मेदारी दिया गया ।
गांव के सभी नव जवान और ग्राम प्रमुख वृद्ध जनों ने छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के विचारधारा , कामकाज, निति ल आज के जरूरत बताया।
उक्त बैठक में प्रदेश सचिव चंद्रकान्त यदु , जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु ,सिमगा ब्लाक संयोजक सुरेश साहू ,ब्लाक अध्यक्ष सनत भाई, भाटापारा शहर अध्यक्ष भाई आकाश यदु , दरचुरा अध्यक्ष राजू वर्मा के संग सेनानी उपस्थित रहे।