अर्जुनी – शासन के आदेशनुसार आज दिनांक 01/07/2022 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे गॉव के व्यक्तियों जो हमेशा हेलमेट लगाकर दुपहिया वहां चलाने वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर पंचायत भवन से रैली निकला गया सरपंच विजय वर्मा के द्वारा इन लोगो को हरी झंडी दिखाकर रैली प्रारंभ किया गया जो मेनरोड से होते हुए बगुड्वा पारा से विभिन्न गलियों से होते हुए बाज़ार चौक में रैली का समापन किया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपच विजय वर्मा तथा उपसरपंच रोहित वर्मा के द्वारा – इंद्रकुमार साहू, महेंद्र वर्मा, राघवेन्द्र नेताम, शिवप्रशाद साहू, महेंद्र वर्मा, तोमेशा वर्मा, राजकुमार वर्मा, रोशन लाल वर्मा, गुलशन वर्मा, रोहित वर्मा मोटरसायकिल रैली में शामिल होने वाले व्यक्तियों को गुलाल लगाकर साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर सरपंच विजय वर्मा ने कहा की कभी भी शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करके वहान नहीं चलाना चाहिए जिससे अपना और सामने वाले किसी दुर्घटना का शिकार न हो उपसरपंच रोहित वर्मा ने कहा की वहान के टकराने या फिसलकर गिरने से उस पर सवार व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है एसे हादसे में हेलमेट सुरक्षा कवच का काम करता है सड़क में वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमो का पालन करे इस अवसर पर सचिव थानेश्वर प्रसाद साहू, टिकेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, दिग्गू साहू, चिंटू वर्मा, अजय वर्मा, दुर्गेश वर्मा, आदि उपस्थित रहे |