विधायक प्रमोद शर्मा ने किया फन फेयर डिजनीलैंड मीना बाजार का उद्घाटन

बलौदाबाजार l नगर के दशहरा मैदान में फन फेयर डिजनीलैंड मीना बाजार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने रिबन काटकर किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल के करकमलो से सम्पन्न हुआ l सर्वप्रथम श्री गणेश जी की पूजा अर्चना अतिथि गणों द्वारा की गई फिर विधायक एवं अध्यक्ष ने अपने साथियों सहित झूले का भी आनंद उठाते हुए अपने बचपन को तरोताजा किया और अपने वक्तव्य में बताया गया कि विगत 2-3 वर्षों से कोरोना संकट काल की महामारी में लोगों के सभी मनोरंजन कार्यक्रम बंद होने से उत्साह में कमी आई थी किन्तु अब लगभग सभी प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम चालू हो चुके हैं जिसमें लोगों का उत्साह पहले से अत्यधिक बढ़ गया है l डिजनीलैंड मीना बाजार में हवाई झूला, टोरा-टोरा, ब्रेकडांस, ड्रैगन सहित विभिन्न प्रकार के रोमांचित झूले लगाए गये है और कई प्रकार की दुकानों सहित कपड़े, जूते, चाट, गुपचुप, आईस्क्रीम, खिलौनों की दुकानें भी लगाई गई है कुल मिलाकर मेला, मढ़ई जैसा माहौल देखने को मिल रहा है l आमजनों का कहना है कि मीना बाजार के आने से शहर सहित आसपास के अंचल में भी उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिलेगा चूंकि व्यस्त जीवन में परिवार के साथ अपने शहर में ही मनोरंजन होगा l उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ में पार्षद संकेत शुक्ला, जितेंद्र महाले, अमितेश नेताम, गोल्डी मरैया, गौतम ठेठवार, मनोजकांत पुरैना, कमल टंडन, रीटा केशरवानी, सविता साहू, कमल भारद्वाज, रोमी साहू, साजिद खान, अम्बु पंजवानी, शिरीष पांडे, धर्मेंद्र पाढ़ी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए वहीं फन फेयर डिजनीलैंड मीना बाजार के संचालक जीमी मेहता, मुकेश मेहता, अमित जैन, रजनीश सेंगर, अचिन सचदेवा ने उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *