कोरिया 05 जुलाई 2022/ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा जिला प्रवास के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में हाट बाजार क्लिनिक के दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी विकासखण्डों में साप्ताहिक बाजारों में निर्धारित दिनों में ग्रामवार डेडिकेटेड वाहन पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वॉल पंटिंग भी की जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में –
सोमवार से रविवार तक क्रमशः कुड़ेली, छिंदडांड, कसरा, सोरगा, जमगहना, गदबदी, कटकोना में हाट बाजार क्लिनिक आयोजित किये जायेंगे।
विकासखण्ड भरतपुर –
सोमवार से रविवार तक क्रमशः रामगढ़़, कोटाडोल, चुटकी, कमर्जी, बहरासी, कुँवारपुर, बडगांवकला
विकासखण्ड खड़गवां –
जरौंधा, सांवला, रतनपुर, आमाडाण्ड, शिवपुर, खंधौरा और कोड़ा
विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ –
कछौड़, नारायणपुर, रोकड़ा, भौंता, बरबसपुर, बेलबहरा तथा घुटरा
विकासखण्ड सोनहत –
सोमवार से रविवार तक क्रमशः लटमा, रजौली, सोनहत, रावतसरई, रामगढ़, कुशहा और उँज्ञाव में एमएमयू टीम द्वारा मरीजों की जांच और इलाज किया जाएगा।
योजना के तहत इन बीमारिायों को किया जा रहा इलाज –
शासन की हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत जिले के 35 साप्ताहिक हाट बाजारों में 5 डेडिकेटेड वाहनों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम हर विकासखण्ड के हाट बाजारों में दोपहर 1 बजे पहुंच रही है, जहां शाम 6 बजे तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं हैं। योजना के अंतर्गत गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श, प्रसव पूर्व एवं उपरांत जांच तथा दवाइयों के वितरण, जटिल रोगों की पहचान कर रिफर किया जाता है। राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण, किशोरी बालकों का स्वास्थ्य जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा, मलेरिया एवं अन्य रक्त जांच, अंधत्व निवारण एवं क्षय रोग, कुष्ठ रोग सम्बंधित जानकारी एवं दवा वितरण भी किया जाता है।