रायपुर 6 जुलाई / राष्ट्रपति निर्वाचन 2022- की तैयारी, सुरक्षा व सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपादन हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भुवनेश यादव की अध्यक्षता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विपिन मांझी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डां. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, सचिव एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर छत्तीसगढ़ विधानसभा श्री दिनेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जनसम्पर्क अधिकारी , स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल रायपुर के प्रबंधक एवं निरीक्षक सीआईएसएफ सहित निर्वाचन आयोग के अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिये 18 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारी के संबंध में सभी आवश्यक विषयों पर समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मतदान हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय, रायपुर के समिति कक्ष कमांक 02 को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान हेतु आवश्यक निर्वाचन सामग्री नई दिल्ली से प्राप्त होगी एवं मतदान पश्चात सीलबंद मतपेटी एवं अन्य सामग्री नई दिल्ली में ही जमा की जावेगी। निर्वाचन सामग्री लाने व ले जाने हेतु हवाई मार्ग का उपयोग किया जावेगा तथा मतदान केन्द्र से एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। बैठक में जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्र पर मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन हेतु सौपीं गई जिम्मेदारी का निर्वहन समन्वय के साथ किया जाए ताकि निर्वाचन कार्य सुनिश्चित तरीके से संपन्न हो।