रायपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 6 जुलाई जयंती के मध्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस के तहत कल अंतिम दिन जयंती पर भाजपा जिला एवम मण्डल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं भाजपा उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की शारदा चौक स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा माल्यर्पण कर श्रधांजलि दी गयी। जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा मे जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने डॉ मुखर्जी के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर के भारत मे सम्पूर्ण विलय के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने डॉ मुखर्जी के ग्रामीण एवम कुटीर उद्योग के माध्यम से छोटे एवम मंझोले किसानों के लिए उनके द्वारा किये कार्य को याद किया।श्रधांजलि सभा मे प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ओंकार बैस रमेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल,सत्यम दुवा,आशु चन्द्रवंशी,मनीषा चंद्राकर,मंत्री मुरली शर्मा,गोपी साहू,खेम सेन,सावित्री जगत,कार्यालय मंत्री अकबर अली, डॉ सलीम राज,राम प्रजापति,राहुल राव,मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर,हंसराज विष्वकर्मा सविता साहू, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु मौजू रहे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ओंकार बैस एवम आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रेणशी ने किया।
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सभी मंडलो के शक्तिकेन्द्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर डॉ मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी।,साथ ही डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति कार्यक्रम के तहत डीडी नगर मण्डल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र में एवम रामसागरपारा मण्डल द्वारा पहाड़ी चौक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 51 यूनिट रक्तदान कराया गया,आपदा प्रबंधन समिति व शंकर नगर मण्डल द्वारा सवास्थ्य एवम नेत्र जांच शिविर आयोजित कर करीब सात सौ निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया।
फाफाडीह मण्डल भाजपा द्वारा महान पुरुषों की प्रतिमा की साफसफाई सहित वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।भनपुरी मण्डल द्वारा गरीब निर्घन छात्रों को कापी पुस्तक का वितरण किया गया। पुरानी बस्ती मंडल द्वारा संतोषी चौक में फल वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रमो में सुभाष तिवारी श्याम सुंदर अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष गोरेलाल नायक,अनूप खेलकर,प्रीतम ठाकुर,ओमप्रकाश साहू,अनिल सोनकर,सलिक सिंग ठाकुर,कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी पवन सोनी,गोपाल ठाकरे,फ़िरोज़ मेमन,केदार धनगर,सुधीर चौबे सहित मण्डल एवम मोर्चे के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।