छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल शुरू होगा। यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा

रायपुर 21 फरवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी 2021 से शुरू होगा। यह सत्र 26 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों के बारे में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने आज मीडिया से रूबरू होकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर 25 और 26 फरवरी को सदन में चर्चा होगी। डॉ. महंत ने बताया कि सदन को चार पूर्व सदस्यों के दिवंगत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इनमें ओम प्रकाश राठिया, डा. भानु प्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल का नाम प्रमुख है। सदन में इन दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 23 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन होगा। तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण के लिए 24 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। 01 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में दोपहर 12.30 बजे सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। 2, 3 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 4 से 23 मार्च तक सदन में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 24 मार्च को विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी।

विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों ने 20 फरवरी तक 2350 प्रश्र पूछ चुके हैं। प्रश्नों को ग्राह्य करने की तिथि 2 मार्च तक है। अब तक पूछे गये सवालों में तारांकित 1262 और अतारांकित प्रश्रों की संख्या 1088 है। सदस्यों से 23 स्थगन प्रस्ताव, 117 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की सूचनाएं प्रदान की गयी है। इसी तरह शुन्यकाल की 18 और याचिका की 37 सूचनाएं सदन को प्रदान की गयी हैं।इस अवसर परविधानसभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं मान अध्यक्ष के सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *