भेंट मुलाकात के दौरान वार्डों का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिए थे निर्देश
विधायक के निर्देश के बाद तेजी से शुरू हुआ बैकलाइन की सफाई का काम
भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र की जनता कई सालों से बैकलाइन की सफाई नहीं होने से परेशान थी। गंदगी के बीच जीवन यापन करने मजबूर थे। गत दिनों भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव खुर्सीपार क्षेत्र की जनता के साथ भेंट मुलाकात करने गए थे। जहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की उनका हालचाल पूछा और वार्डवासियों के साथ वार्डों के गली मोहल्ले का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने देखा था कि खुर्सीपार क्षेत्र में बैकलाइन की बड़ी समस्या है। काफी गंदगी हो गई है। इस काम की जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की है। बीएसपी प्रबधन इस ओर कभी ध्यान नहीं देता और जनता ने बताया कि कई सालों से सफाई नहीं की गई है। जनता की समस्याओं को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और निगम से इसकी सफाई कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके बाद निगम के सफाई विभाग की टीम ने गैंग लगाकर अभियान चलाकर बैक लाइन की सफाई काम पूरा कराने में जूट गए है। अभी वार्ड 39 खुर्सीपार के सड़क नंबर 8,9,10 में सफाई काम तेजी से चल रहा है। बारी-बारी से पूरे क्षेत्र के सभी सड़कों के बैकलाइन की सफाई की जाएगी। जहां मशीन की जरूरत पड़ रही है। वहां मशीन से और जहां मेनअल काम हो पा रहा है। वहां मजदूरों के माध्यम से बैकलाइन की बेहतर तरीके से सफाई कराई जा रही है। मिट्टी, कचरा, घास आदि को निकाला जा रह है। इस काम क्षेत्र के नागरिकों में काफी उत्साह और हर्ष का माहौल है। हर कोई विधायक देवेंद्र यादव की तारिफ कर रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक देवेंद्र यादव काे धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक ऐसे नेता हैं, जो जनता की हर परेशानी को समझते है और हर परेशानी का समाधान करते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें समस्या बताएं थे और आज युद्ध स्तर पर काम शुरू करा दिया। जबकि उनके पहले भी कई नेता थे, जिनके चक्कर काट काट कर लोगों के चप्पले छिस गई लेकिन कोई काम नहीं किया। अब विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्रवासियों को बैकलाइन की गंदगी से आजादी मिलेगी।