राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी खेल मड़ई संपन्न

रायपुर 22 फरवरी 2021 /खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में छग ओलंपिक संघ द्वारा पाटन में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ी खेल मड़ई के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया गया है। विजेताओं में पुरस्कार वितरण छग ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा एवं उपाध्यक्ष श्री जी एस बॉम्बरा द्वारा किया गया। श्री गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि सभी स्थानीय विभागों, विशेष रूप से शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारियों का सहयोग इन खेलों को सफल बनाने में मिला है। इस मौके पर रायपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल शुक्ला सहित क्रीड़ाधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छग टेनिस संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। पाटन खेल मंड़ई का आयोजन 20 एवम 21 फरवरी को किया गया ।    छत्तीसगढ़ी खेलो में संखलि, तुवे लंगरची, गेड़ी, भौंरा, गिल्ली डंडा, सुर पिट्टूल, पुधव पुक, एवं फुगड़ी की विधा में प्रतियोगिता आयोजित की गयी। खो खो की प्रतियोगिता प्रदर्शन खेल के रूप में कराई गई जिसमें  भिलाई कारपोरेशन की टीम विजेता एवं राजनांदगांव उपविजेता रही।

व्यक्तिगत खेल फुगड़ी-बालिका विजेता डिकेश्वरी, पाटन, उपविजेता धनिष्ठा, रायपुर और तृतीय रीना निषाद, बेमेतरा, पुधव पुक -विजेता परमेश्वर बार्रे, राजनांदगांव, उपविजेता आकाश बाघ, पाटन, तृतीय भरत साहू, गरियाबंद, नौगोदिया भौंरा में विजेता करण साहू, राजनांदगांव, उपविजेता गोपाल निषाद पाटन, तृतीय ललित रजक, बिलासपुर, गिल्ली डंडा, पुरूष वर्ग में विजेता रायपुर, उपविजेता गरियाबंद, सुर पिट्टूल विजेता रायपुर, उपविजेता दुर्ग, गेड़ी गेंद विजेता बलौदाबाजार, उपविजेता धमतरी, तुवे लंगरची विजेता पाटन, उपविजेता रायपुर, संखलि बालिका विजेता दुर्ग और उपविजेता धमतरी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *