सूरजपुर: शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूजरपुर के एम.एससी. वनस्पतिशास्त्र एवं रसायनशास्त्र के 25 विद्यार्थियों के दल ने सीपेट कोरबा द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला 19 फरवरी एवं 21 फरवरी को सम्पन्न की गयी। कार्यशाला में विद्याथिर्यों ने प्लास्टिक के विभिन्न प्रकार एवं उनके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने सीपेट कोरबा में प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट को प्रायोगिक अध्ययन के द्वारा समझा कि उपयोगी एवं हानिकारक प्लास्टिक में क्या अंतर है साथ ही एक बार उपयोग किए गए प्लास्टिक से पुनः नए उत्पाद बनाने की प्रक्रिया का भी प्रयोगिक अध्ययन किया।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.एस. अग्रवाल द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों के दल को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक टी.आर. राहंगडाले एवं डाॅ. चन्दन कुमार द्वारा पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।