पटवारी द्वारा पुनर्वास विभाग की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना मिलते ही त्वरित हुई कार्यवाही

पटवारी द्वारा पुनर्वास विभाग की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना मिलते ही त्वरित हुई कार्यवाही,, सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर चठिरमा में एक कमरे का अवैध कब्जा हटाया गया,

अम्बिकापुर,सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा भूमाफिया और कब्जा धारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है किसी भी तरह के कब्जा की सूचना मिलने पर सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम एक्शन में आती है और एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम जगह पर पहुंचकर कब्जा किए हुए जगह को कब्जा मुक्त कराती हैं

ऐसा ही एक मामला आज अंबिकापुर से लगे ग्राम चठिरमा का सामने आया जहां पटवारी द्वारा एसडीएम श्री प्रदीप साहू को पुनर्वास विभाग की शासकीय भूमि पर दिलीप सरकार द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से एक कमरे का अवैध निर्माण करने की सूचना दी गई एसडीएम प्रदीप साहू ने तत्काल इसकी सूचना सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार को दी जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू और नायब तहसीलदार किशोर वर्मा मौके पर पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि दिलीप सरकार द्वारा पुनर्वास विभाग की शासकीय भूमि खसरा नंबर 285 रकबा 1.950 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा करते हुए दिलीप सरकार ने एक कमरा बना लिया है साथ ही दूसरे कमरे की निर्माण की भी पूरी तैयारी कर ली गई हैं एसडीएम और नायब तहसीलदार द्वारा दिलीप सरकार को चेतावनी दी गई जिसके बाद स्वयं दिलीप सरकार द्वारा जेसीबी मगाकर अपने द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया साथ ही दूसरे कमरे के निर्माण के लिए दिलीप सरकार द्वारा जो 10000 नग ईट,एक ट्रक गिट्टी और एक ट्रक रेत भवन निर्माण सामग्री मंगवा कर कब्जे के स्थान पर रखी गई थी वह भी स्वयं उसके द्वारा ही हटवा लिया गया

इस पूरी कार्यवाही के दौरान एसड़ीएम प्रदीप साहू,नायब तहसीलदार किशोर वर्मा,राजस्व निरीक्षक संजय सिंह,हल्का पटवारी श्रीकांत चौबे मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *