जब समाज कल्याण मंत्री अचानक पहुंची सियान सेवा सदन: पूछा बुजुर्गों का हाल-चाल

रायपुर, 06 जनवरी 2021/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया बुधवार को अपने गरियाबंद जिले के दौरे के दौरान अचानक भिलाई गांव के सियान सेवा सदन पहुंची और उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से आत्मीय चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने गरियाबंद विकासखण्ड स्थित ग्राम भिलाई में सियान सेवा सदन का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां रह रहे बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती भेंड़िया ने भिलाई की वृद्धा श्रीमती बृजबाई और श्रीमती मथरा बाई से आत्मीय चर्चा कर उनके स्वास्थ्य, खान-पान, साफ-सफाई और समस्या से संबंधित जानकारी ली। इस पर श्रीमती बृजबाई ने बताया कि वे यहां पारिवारिक माहौल में अच्छे से रह रही हैं। उन्हें सुबह नास्ता, दोपहर का भोजन, चाय और रात में भी भोजन मिलता है। हर सप्ताह डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी सेवा भाव से कार्य करते है। नर्स द्वारा स्वास्थ्य संबंधी देखरेख किया जाता है। 
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने सबको साथ मिलकर खुश रहने की समझाईश दी। चर्चा के दौरान वृद्धजनों ने आश्रम तक सड़क मार्ग बनाने और पेयजल के लिए गर्म पानी हेतु मशीन लगाने की जरूरत बताई। इस पर मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर देने की निर्देश दिये। वहीं समाज कल्याण विभाग को स्थाई तौर पर आश्रम बनाने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता प्राप्त इस संस्था को प्रेरक स्वयं सेवी संगठन द्वारा संचालित किया जाता है। संस्था के संचालक श्री रामगुलाम सिन्हा ने बताया कि यहां कुल 23 वृद्धजन रहते हैं। इन्हें शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप नियमित तौर पर स्वास्थ्य चेकअप और दवाई भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सरपंच श्री मनीष ध्रुव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, थाना प्रभारी श्रीमती वेदमति दरियो सहित संस्था के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *