रायपुर, 8 जनवरी 2021/महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने शुक्रवार को बालोद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय गुरुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण और यूनिक आई.डी. कार्ड के पंजीयन हेतु आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने शिविर के विभिन्न स्टालो का निरीक्षण कर शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने शिविर में आने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। उप संचालक श्री नदीम काजी ने बताया कि शिविर में 176 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया, जिसमें 81 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 23 यूनिक आईडी कार्ड और 06 आधार कार्ड और 02 रेल पास के हितग्राही शामिल हैं। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।