नरैया तालाब में 1 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

रायपुर, 14 अगस्त 2022/
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ऐतिहासिक नरैया तालाब में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तालाबो के संरक्षण, संवर्धन के उद्देश्य से रायपुर शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक नरैया तालाब के संरक्षण हेतु 1 एम.एल.डी. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को 3.75 करोड़ (तीन करोड़ पचहत्तर लाख) रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। योजना के अंतर्गत 2000 घरो के अपशिष्ट जल का एस.टी.पी. के माध्यम से शोधन कर उपचारित जल का प्रयोग तालाब को भरने एवं रीचार्ज करने के लिए किया जाएगा। इस योजना की समयावधि 12 माह है जिसे निर्धारित समय 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। नरैया एसटीपी का 5 वर्ष का संचालन व संधारण विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने से रायपुर शहर के एतिहासिक नरैया तालाब का संवर्धन होगा और आम जनो को शुद्ध जल युक्त तालाब का लाभ और स्वच्छ पर्यावरण का लाभ मिलेगा ।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्य नारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, महापौर श्री ऐजाज ढेबर , नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दूबे समेत जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *