महिलाओं, बच्चों और पुरूषों ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी
रायपुर. 20 अगस्त 2022. राजनांदगांव पुलिस के द्वारा आज जिला मुख्यालय राजनांदगांव में महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को लेकर महिलाओं के सम्मान में ‘‘बढ़ाइये एक कदम नारी शक्ति की ओर’’ पैदल सद्भावना मार्च का आयोजन किया गया। इसमें शहर की महिलाओं, बच्चों और पुरूषों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। आज सवेरे साढ़े छह बजे आयोजित तीन किलोमीटर लंबे सद्भावना मार्च में करीब चार हजार लोगों ने अपनी सहभागिता दी। मार्च के आयोजन में मैवरिक फांउडेशन एवं अन्य संगठनों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पाण्डेय, खुज्जी की विधायक श्रीमती छन्नी साहू, पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती फूलबासन यादव, बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुवंर नेताम, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजनांदगांव के डीआईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी राजनांदगांव सुश्री नेहा पाण्डेय, श्री आकाश मरकाम, सुश्री पद्मश्री तंवर, सीएसपी श्री गौरव राय और डीएसपी सुश्री नेहा वर्मा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मार्च में शामिल हुए।