समाज के आग्रह पर की नवाखाई पर्व पर ऐच्छिक अवकाश देने घोषणा
नवाखाई पर्व का ऐच्छिक अवकाश देने का आदेश हुआ जारी
रायपुर, 30 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री ने सर्व उड़िया समाज के आग्रह पर की नवाखाई पर्व पर ऐच्छिक अवकाश देने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी को नवा खाई पर्व की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सर्व उड़िया समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री से नवाखाई पर्व पर अवकाश देने का आग्रह किया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आगामी एक सितंबर को नवाखाई पर्व पर राज्य में ऐच्छिक अवकाश देने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को महासमुंद जिले के गढ़फुलझर स्थित रामचंडी माता मंदिर में रामचंडी दिवस के दिन आयोजित मेला कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी अक्टूबर महीने की 8 तारीख को रामचंडी दिवस पर मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में आमजन इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं। सर्व उड़िया समाज के प्रतिनिधिमंडल में कोलता समाज, ब्राह्मण समाज, अघरिया समाज, संवरा समाज, मरार समाज, तेली समाज, रावत समाज, कुंभकार समाज, बिंझवार समाज, केवट समाज, भूलिया समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि शामिल थे।