रायपुर, 08 सितम्बर 2022/केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग विभाग द्वारा देश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिये मल्टीमोडल कनेक्टिविटी पर बंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय ‘मंथन’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग तथा आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा तथा प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ।
कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकारों से आह्वान किया कि राज्यों में औद्योगिक उत्पादों की उत्पादन लागत कम करने के लिए एवं उत्पादों के निर्बाध परिवहन के लिये अधोसंरचना तैयार करने के लिए सड़क, जल एवं रेल परिवहन का उन्नयन आवश्यक है। उन्होंने औद्योगिक उत्पादन के निर्यात को बढ़ाने के लिये उद्योगों को मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के विकास हेतु आगे आने को कहा एवं राज्यों से एन.एच.ए.आई. के साथ मिलकर नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करने का आह्वान भी किया।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग के श्री प्रवीण शुक्ला, श्री संजय गजघाटे, श्री ओ पी बंजारे, श्री जयंत देवांगन के साथ, एन.एच.ए.आई. के श्री पिपरे के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।