कोरिया 13 सितम्बर 2022/जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकरी ने बताया कि सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत 10 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता साप्ताह के तीसरे दिन ‘‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित गीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता‘‘ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में ‘‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित गीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में किया गया।
इस आयोजन के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली एवं मेंहदी की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं प्राध्यापक के द्वारा किया गया।