बेमेतरा : गोबर बेचकर पशुपालक रामचंद ने खरीदी मोटरसायकल

बेमेतरा 16 सितम्बर 2022 :छ.ग. शासन की फ्लैगशिप योगना गोधन न्याय योजना से ग्रामीण और शहरी इलाको में गौ-पालको को आमदनी का अतिरिक्त जरिया मिला है।

बेमेतरा जिले के विकासखण्ड़ नवागढ़ के ग्राम टोहड़ी के पशुपालक रामचंद यादव पिता सुकालू यादव ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होने अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया है। साथ ही उन्होने अपनी पत्नि के लिए सोने के गहने खरीदी है जो उनके लिये कभी सपने बनकर रह गया था।

दुकालू यादव ने बताया कि गोबर बेचकर अपने उपयोग के लिए मोटरसायकल खरीदा है और बचत राशि को अपने बचत खाते में जमा कर के रखे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पशुपालको के आय में वृृद्धि, स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करना, खुली चराई में रोक लगाना, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देना द्विफसलीय क्षेत्र विस्तार करना है।

गोधन न्याय योजना छ.ग. ही नही पुरे देश में लोकप्रिय योजना का रूप ले चुकी है। भारत सरकार ने भी इस योजना की सराहना की है। छ.ग. में गोधन न्याय योजना के शुरू होने के बाद से बहुत से गौ-पालक एवं स्वसहायता समुह की महिलाओ ने अपने सपने साकार किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *