रमन सिंह झूठ बोलकर गंगाजल का अपमान बंद करे-कांग्रेस

 *साहस है तो गंगाजल उठाकर बोले कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र के सभी वायदों के लिये कसम खाया था* 

रायपुर /26 सितंबर 2022/ डॉ. रमन सिंह धर्म द्रोही है, गंगाजल के नाम पर झूठ बोल रहे है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के सारे वायदों के लिये गंगाजल की शपथ ली थी जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने सिर्फ किसानों के कर्जमाफी के लिये गंगाजल की कसम खाई थी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि वह स्थिति इसलिये आयी थी भारतीय जनता पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदान के दो दिन पहले कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी फर्जी पत्र वायरल किया था। रमन सिंह को हम चैलेंज करते है कि उनमे साहस है तो अपने पुत्र अभिषेक सिंह के सिर पर हाथ रखकर गंगाजल की कसम खाये कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र के सारे वायदो के लिये गंगाजल की कसम खाई थी। जिस उम्र में सनातन धर्म में लोग तीर्थ यात्रा करते है। जिस उम्र में डॉ. रमन सिंह गंगाजल के नाम पर झूठी यात्रा निकाल के गंगाजल सम्मान यात्रा निकाल रहे है। यह भारतीय जनता पार्टी का असली चरित्र है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है किसानों का युवाओं का महिलाओं का जन समर्थन खो चुकी है केंद्र सरकार की नाकामियों के चलते जनता में भारी आक्रोश है इसके डर से भी भाजपा के नेता जनता से सामना करने से बच रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना बिजली बिल हाफ योजना सहित राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही डॉ रमन सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक  और भाजपा के बड़े नेता के साथ कार्यकर्ता भी है ऐसे में भाजपा राज्य सरकार की योजनाओं की बुराई भी नहीं कर पा रही हैं क्योंकि जनता को भी पता है कि भाजपा नेताओं को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसलिए भाजपा अपनी आदत के अनुसार हिंदुओं के आस्था भावना को आधार बनाकर राजनीति कर रही है। पवित्र गंगाजल हिंदुओं के लिए अमृत के समान है हिंदुओं की भावनाएं जुड़ी हुई है इसलिए डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा गंगाजल की आड़ में अपनी झूठी राजनीतिक मंशा को पूरा करने में लगे हैं लेकिन वह असफल रहेंगे। जनता को पता है कांग्रेस ने गंगाजल उठाकर जो कर्जमाफी का वादा किया था, उसे मुख्यमंत्री शपथ लेने के 2 घंटे के भीतर भूपेश बघेल ने पूरा किया है और घोषणापत्र के अन्य वादों में भी 90 प्रतिशत से अधिक को पूरा किया है पूरे प्रदेश में भूपेश बघेल  सरकार की विश्वसनीयता जनता पर बनी हुई हैं और भाजपा के 15 साल के वादाखिलाफी कुशासन भ्रष्टाचार को जनता जानती और पहचानती है इसलिए भाजपा के नेता आदत अनुसार धार्मिक भावनाओं को आड़ लेकर राजनीति कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *