रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वित्त मंत्री की हैसियत से आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट को गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समावेशी विकास पर आधारित एक आदर्श बजट बताया है। उन्होंने कहा है बजट में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को साकार करने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। यह बजट मुख्य रूप से स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, पोषण, अधोसंरचना और सामाजिक विकास पर आधारित है।