राज्योत्सव 2022: कलेक्टर श्री लंगेह ने अंतिम तैयारियों का लिया जायजा, 01 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में जीवंत विभागीय प्रदर्शनियों सहित लोकसंस्कृति से जुड़े कार्यक्रम, अंलकार सूफी बैंड, शिव तांडव, राधाकृष्ण मयूर नृत्य, कटपुतली नृत्य आदि की होगी प्रस्तुति’
’सविप्रा उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि’
’कलेक्टर श्री लंगेह ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दी शुभकामनाएं, जिलेवासियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने हार्दिक आमंत्रण’
’अलग-अलग व्यंजनों से सजा फ़ूड कोर्ट, बच्चों के लिए टॉय सेंटर, आकर्षणों से भरा होगा रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में जिला स्तरीय आयोजन’
कोरिया 31 अक्टूबर 2022/छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एक नवंबर को कोरिया जिला मुख्यालय में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम बैकुंठपुर शहर स्थित मिनी स्टेडियम शास.आ.रामा.उच्च.मा.वि. बैकुंठपुर में आयोजित किया जाएगा जहां शासकीय विभागों की जीवंत प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो होंगे।
’जिले में इन कलाकारों द्वारा दी जाएंगी विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां -’
विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र- छात्राओं के साथ फोक फ्यूज़न बैंड छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक घनश्याम महानंद व समूह द्वारा प्रस्तुति, अंलकार सूफी बैंड की प्रस्तुति, पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा शिव तांडव, राधा कृष्ण, मयूर नृत्य, कटपुतली नृत्य व नटराज डांस ग्रुप समूह एंकर हर्षाली द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज स्वयं राज्योत्सव स्थल पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से समस्त जिलेवासियों को राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने हार्दिक आमंत्रित किया है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन भी उपस्थित रही।