धान खरीदी केंद्र में आये 13 हजार कट्टा नए बारदाने 1 नवम्बर को की धान खरीदी की शुरुआत।

बलौदाबाजार,अर्जुनी – छत्तीसगढ़ राज्य के आदेशानुसार अर्जुनी के काली मंदिर स्थित धान उपार्जन केंद्र में 1 नवम्बर से धान खरीदी की तैयारी किया जा रहा है। धान खरीदी केंद्र प्रभारी मुक्तानंद वर्मा व बारदाना प्रभारी शेखर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष उपार्जन केंद्र में 13000 नए बारदाना आ गया है। इस वर्ष किसानों से बारदाना लेने का कोई भी आदेश अप्राप्त है शासकीय बारदाना पर्याप्त मात्रा है। फिलहाल धान संग्रहण हेतु स्टेट चबूतरा को बिरला व्हाइट से पोता जा रहा है। साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था व समतलीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है वंही 31 अक्टूबर से किसानों का पंजीयन प्रारम्भ हो जाएगा इस वर्ष 1 नवंबर से राज्य शासन के द्वारा किसानों से धान खरीदने से किसानों को ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। फीलहाल किसानों के समस्या न हो इस पर व्यवस्था बनाया जा रहा है।

अर्जुनी धान उपार्जन केंद्र में विधिवत पूजा अर्चना कर की धान खरीदी की शुरुआत।

1 नवंबर को अर्जुनी धान संग्रहण केंद्र में जनप्रतिनिधियो द्वारा तौल कांटा का विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत किया गया जिनका शुरुआत सरपंच प्रमोद सांखला के करकमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति प्रबंधक मुक्तानंद वर्मा, उमेश जैन , भगवती प्रसाद वर्मा, लखन यदु, लोकनाथ यदु,गणेश वर्मा,रवि साहू कर्मचारियों में रामेश्वरी वर्मा,शेखर वर्मा,तोमेश वर्मा, संजय रजक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *