आप के द्वार आयुष्मान के नाम से चलेगा निःशुल्क अभियान
बलौदाबाजार – जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर आयुष्मान कॉर्ड सहित कोविड टीकाकरण की जानकारी दिया। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसे अपडेट्स कराने हेतु पूरे मार्च माह भर विशेष अभियान चलाकर चॉइस सेंटर के माध्यम से निःशुल्क कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान विशेष अभियान का क्रियानवयन 1 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा हैं। शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाइस सेंटरों में हितग्राहियों को निःशुल्क प्लास्टिक एवं पीवीसी आयुष्मान कार्ड उनकी पात्रता के आधार पर बनाकर दिया जायेगा। गौरतलब है कि इस योजना के माध्यम से बी.पी.एल.एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी हितग्राहियों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य परिवारो को 50 हजार तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में केवाईसी कराकर ले सकते है। आम जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान” विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया हैं।जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरों के द्वारा हितग्राहियों को निःशुल्क प्लास्टिक एवं पीवीसी आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जावेगा।कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियो को राशन कार्ड,आधार कार्ड,मोबाइल नं. सहित च्वाइस सेंटरों में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा इस अभियान के दौरान च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटरों के केन्द्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक एवं पीवीसी आयुष्मान कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जायेगा। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक एवं पी वीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जायेगी। हितग्राहि च्वाइस सेंटरों से ही पुनः बायोमैट्रिक अथेंटीकेशन उपरांत आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगे। इस संबंध में हितग्राहियों मेरा डॉट पीएमजेएवाय डॉट जीवोवी डॉट इन लिंक में जाकर अपना पात्रता चेक कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने कहा जिला के लोग अधिक से अधिक अभियान में शामिल होकर अपना कार्ड बनाये। इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क है अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग किया जाता है या ईलाज से मना किया जाता है तो वह टोल फ्री नंबर 104 में कॉल कर सकते है।
कोविड जानकारी साथ ही डॉ सोनवानी ने बताया जिले में कोविड की कुल 1 लाख 98 हजार 7 सौ 89 लोगो का टेस्ट किया गया है जिसमें से 9828 पॉजिटिव हुए है। उसमें से 9603 मरीज डिस्चार्ज हो गए है। वर्तमान में आज दिनाँक तक 67 मरीज एक्टिव है जो जिला कोविड हॉस्पिटल में इलाज जारी है।साथ ही 158 लोगो की संक्रमण से मृत्यु हुई है।
उन्होंने टीकारण के सम्बंध में जानकारी दिया कि जिले के कुल 17 हॉस्पिटलो में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। जिसमें जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन,भाटापारा,बिलाईगढ़, कसडोल, पलारी,सिमगा,सुहेला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा इसके साथ ही निजी चिकित्सालय ए डी वैष्णव स्मृति चिकित्सालय भटगांव,बलौदाबाजार के वाजपेय नर्सिंग होम,चंदा देवी तिवारी,श्री राम हॉस्पिटल सिमगा के श्री विनायक हॉस्पिटल कसडोल के नीरेन्द्र मिश्रा संजीवनी हॉस्पिटल,एवं बिलाईगढ़ के दक्ष हॉस्पिटल शामिल है।