बिलासपुर,नगर निगम बिलासपुर के द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जब से नए नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत आए हैं तब से उन्होंने निगम के कार्यों में कसावट लाई है और निगम से जुड़े हुए सभी कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम बिलासपुर के द्वारा इन दिनों स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आज गवर्नमेंट स्कूल व महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में शिक्षकों को और छात्र छात्राओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई उपायुक्त राजेंद्र पात्रे ने सभी को गीला कचरा व सूखा कचरा के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमें दोनों प्रकार के कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखना चाहिए इसी प्रकार ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अखिलेश पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और बताया कि क्यों स्वच्छता हम सभी के लिए आवश्यक है और कैसे हम अपने आसपास के क्षेत्रों को थोड़े से किए गए प्रयासों से स्वच्छ रख सकते हैं जब हमने ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि बिलासपुर नगर निगम के द्वारा स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेजी से चलता हुआ दिखाई पड़ेगा उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिलासपुर नगर निगम को भारत में स्वच्छता में नंबर एक पर लाने का है और यह तभी संभव हो पाएगा जब सभी नागरिक जागरूक रहें और अपने कर्तव्यों का पालन अच्छे से करें इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी रेणु पिंगले भी उपस्थित रही