गरियाबंद 13 नवम्बर 2022 : जिले के ग्राम मजरकट्टा की श्रीमती खेमिन बाई, श्रीमती राजनंदनी, श्रीमती दुर्गा, श्रीमती भारती और श्रीमती भोज बाई तथा ग्राम डोंगरीगांव के श्रीमती विद्या बाई और श्रीमती गीता बाई व ग्राम खरहरी की पिंकी सिन्हा बीपीएल हितग्राही होते हुए भी राशन कार्ड नहीं बनने से शासन की मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभान्वित होने से वंचित थे। उन्होंने खाद्य विभाग में राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे।
विभाग द्वारा आवेदनों के परीक्षण उपरांत इन हितग्राही महिलाओं का प्रति सदस्य 10 किलो पात्रता वाले राशन कार्ड बनाये गये है। इससे अब श्रीमती भारती बंजारे का प्रतिमाह 35 किलो तथा शेष हितग्राही महिलाओं को प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न चावल प्रदाय की पात्रता मिल रही है।
कलेक्टोरेट में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प में हितग्राही महिलाओं को राशनकार्ड उपलब्ध कराया गया। शिविर के अतिथियों ने अपने कर कमलों से इन्हें राशन कार्ड प्रदान किये। स्वयं का राशन कार्ड मिलने पर अब इन महिलाओं के परिवार को खाद्यान्न की चिंता से मुक्ति मिली है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।