गोपालपुर और पिरदा में आम जनता से भेंट-मुलाकात

रायपुर 13 दिसम्बर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बसना-विधानसभा के पिथौरा तहसील के ग्राम गोपालपुर पहुंचे।

उनके साथ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू,बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद भी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल का ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने राज्य गीत के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गयी हैं, ताकि हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो।

हम विधानसभा में नीति-कानून बनाते हैं, उसका क्रियान्वयन हो रहा या नहीं पता करने आये हैं।

उन्होंने कहा कि हम हितग्राहियों से मिलकर सुख-दुख के गोठ करते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चार क़िस्त में राशि दी गई, किसानों को राशि सीधे अकाउंट में दिया गया ।

17 को शपथ लिये थे, चार साल होने में तीन चार दिन बचे हैं। उन्होंने कहा कि शपथ के बाद सीधे मंत्रालय गए, बैठक लेकर कर्ज माफी और समर्थन मूल्य का निर्णय लिया।

हमने पहले निर्णय में 19 लाख किसानों के 9 हजार 50 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया।

भले ही केंद्र सरकार मदद करे या न करे पर जो वादा हमने किया, उसे पूरा करने का कार्य भी कर रहे हैं।

किसानों के जरूरत के अनुसार भी उन्हें राशि दे रहे हैं, जिनका उपयोग त्यौहार, शादी आदि में हो रहे हैं।

किसान राजेन्द्र डड़सेना ने बताया कि उन्हें धान विक्रय के लिए टोकन मिल गया है, और राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 3 किश्त की राशि भी मिल चुकी है।

कौशिल्या बाई यादव ग्राम अठारह गुड़ी ने बताया कि राशन कार्ड बना है। परिवार में 12 सदस्य हैं। बहु-बेटे के लिए अलग और हम दोनों का अलग राशन कार्ड है। 10-10 किलो चांवल मिलता है। राशन नि:शुल्क मिलता है। नमक भी नि:शुल्क है। रसोई गैस 1200 रुपये में मिलता है, जो महंगा है। जिसके कारण इसका उपयोग नहीं कर पाते।

मुख्यमंत्री ने कहा- कौशल्या दीदी से बात करने में काफी अच्छा लगा।
किसान राजेन्द्र डड़सेना ने बताया कि उन्हें धान विक्रय के लिए टोकन मिल गया है, मुख्यमंत्री को बताया कि सरकार की किसान हितैषी योजना का लाभ मिल रहा है।

श्रीमती होमेश्वरी साहू ने बताया एक हजार 54 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बनाया है, 4 लाख 2 हजार रुपये की आमदनी हुई है।

आमदनी का सभी सदस्यों में वितरण किया, और मुझे जो पैसा मिला उससे मैं अपने बच्चों को पढ़ा रही हूं।

किसान मोहन प्रधान ने मुख्यमंत्री को बताया कि 5 एकड़ जमीन हैं, एक लाख 96 हजार रुपए का ऋण था, सब माफ हो गया है।

कपूरचंद यादव ग्राम गोपालपुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि कभी नहीं सोचा था कि गोबर 2 रुपये किलो में विक्रय होगा, उसने बताया कि अब तक 50 क्विंटल से ज्यादा गोबर बेच लिया हूँ।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट 17 हजार क्विंटल बनाया गया है, एक लाख 70 हजार का विक्रय किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट बनाकर लाभ अर्जित कर रहे हैं, स्वावलंबी गौठान के माध्यम से ग्राम विकास के लिए राशि दी जा सकती है। महात्मा गांधी जी के स्वावलंबन की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।

कौशिल्या बाई यादव ग्राम अठारह गुड़ी ने बताया कि राशन कार्ड बना है। परिवार में 12 सदस्य हैं। बहु-बेटे के लिए अलग और हम दोनों का अलग राशन कार्ड है।

किसान संजय पटेल, ग्राम मेमरा ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट डालकर सुगंधित किस्म का धान उत्पादन कर रहे हैं। वर्मी कम्पोस्ट से स्वाथ्य और खेती दोनों को बड़ा फायदा हुआ है।

हाट बाजार क्लिनिक योजना से लाभान्वित कबीर साहू खैरखूँटा ने बताया कि योजना का लाभ मिल रहा है, हर शुक्रवार को बाजार में गाड़ी आती है। ब्लड टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरी सलाह निःशुल्क मिल रहा है।
विधानसभा बसना, ग्राम गोपालपुर कपूरचंद यादव ग्राम गोपालपुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि कभी नहीं सोचा था कि गोबर 2 रुपये किलो में विक्रय होगा, उसने बताया कि अब तक 50 क्विंटल से ज्यादा गोबर बेच लिया हूँ।

शोभाराम पटेल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 किश्त मिल गई है। योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

घसियाराम यादव ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 2 क़िस्त मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है, हम मजदूर को सात हजार दे रहे हैं।

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिथोरा की छात्रा कुमारी कृति साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले 80 हजार फीस लगती थी, लेकिन अब नहीं लगता।

किसान संजय पटेल, ग्राम मेमरा ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट डालकर सुगंधित किस्म का धान उत्पादन कर रहे हैं। वर्मी कम्पोस्ट से स्वास्थ्य और खेती दोनों को बड़ा फायदा हुआ

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षा तीसरी की छात्रा कुमारी प्रज्ञा साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष संविधान की प्रस्तावना को अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि- हमने एक नई योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत की है। जिसके तहत हर ब्लॉक में 2 रीपा होंगे, हर रीपा के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नौजवान इस योजना का लाभ उठाएं, इस योजना से महिलाएं भी जुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था भी की गई है। लोगों की आय बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य में काम लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा भी दे रहे हैं । छत्तीसगढ़ी बोलियों की लिपि तैयार कर रहे हैं।

हाट बाजार क्लिनिक योजना से लाभान्वित कबीर साहू खैरखूँटा ने बताया कि योजना का लाभ मिल रहा है, हर शुक्रवार को बाजार में गाड़ी आती है। ब्लड टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरी सलाह निःशुल्क मिल रहा है।

भेंट-मुलाकात के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा कु. प्रभारानी पटनायक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनके व्यक्तित्व पर केंद्रित स्वरचित कविता सुनाई।

घसियाराम यादव ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की 2 क़िस्त मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है, हम मजदूर को सात हजार दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा गोपालपुर

  1. बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।
  2. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।
  3. ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
  4. ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण की घोषणा।
  5. देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।
  6. पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।
  7. बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।
  8. ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।
  9. ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।
  10. बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *