भेंट-मुलाकात : सिहावा विधानसभा, ग्राम बेलरगांव

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूछा- किसका-किसका राशनकार्ड बना है और कहा सबको राशन मिलना चाहिए।

कविता यादव, बेलरगांव ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं। 2 किलो चना, 1 किलो नमक, 1 किलो शक्कर और मुफ़्त चांवल मिल रहा है।

कविता ने कहा कि मिट्टी तेल और गैस सिलेंडर बहुत मंहगा है। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 400 में सिलेंडर पहले महंगा था, अब 1200 सस्ता है।

उस समय जब 400 था तो बीजेपी के नेता धरना पे बैठते थे।
गैस सिलेंडर और माटी तेल के कीमत का निर्धारण केंद्र सरकार का काम है।

हम पैसा डालने का काम करते हैं और केंद्र सरकार सायफन के तरह पैसा खींचने का काम कर रही है।

इसी महंगाई के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा पे निकले हैं। मुख्यमंत्री ने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *