राजनांदगांव – देश विदेश में धूम मचाने के बाद नए नए चमत्कारों के साथ राजनांदगांव में पहली बार आ रहे है टीवी सीरियल अकबर बीरबल के कलाकार इंडिया एशिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी अपने रंगीन मायाजाल और 150 से भी ज्यादा हैरतअंगेज कारनामे 5 फरवरी रविवार को राजनांदगांव में दिखाने जा रहे है । यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजनांदगांव के तत्वावधान में आयोजित होगा । यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज के नव निर्माणाधीन भवन ज्ञान मान सरोवर में शाम को 4 बजे आयोजित होगा जो कि गोकुल नगर के आगे डोंगरगांव रोड में स्थित है । यह मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम में एशिया का सबसे छोटा जादूगर जतिन द मेजीसियन भी अपने जादू का जलवा बिखेरेंगे । इस कार्यक्रम में दिल्ली का मीना बाजार जादुई मंदिर मौत का शिकंजा खाली हाथो से नोटों की बारिश तथा रंगीन मायाजाल मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा । यह पूर्णतः निःशुल्क कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए राजनांदगांव शहर का प्रत्येक नागरिक सादर आमंत्रित है । उपरोक्त जानकारी स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी ।