डोंगरगढ़:-ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवा केन्द्र शिवशक्ति धाम, थाना चौक,बोरतलाव रोड, डोंगरगढ़ द्वारा9फरवरी2023,गुरुवार को पुराना बस स्टैण्ड के पास, हाई स्कूल मैदान डोंगरगढ़ में इंडिया, एशिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हैरी का मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का पहली बार आयोजन किया गया इसे देखने जन समूह उमड़ पड़ा।लगभग3घंटे तक बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी ने भरपूर आनंद लिया।। एक चाय प्रेमी के सिर के ऊपर आग लगा कर चाय बनाकर दिखाया, उसे पिलाया और उसको आग का पता नहीं चला,दिल्ली का मीना बाजार, मौत का शिकंजा जैसे अदभुत कला का प्रदर्शन कर सबका बेहद मनोरंजन किया।एशिया का सबसे छोटा10 वर्षीय जादूगर जतिन ने नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम जी के सामने मोती की माला को काट कर फिर से जोड़कर माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के पूर्व सदस्य लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सोनकुमार सिन्हा, समाजसेवी जरनैलसिंह कक्कड़ “बबलू भैया”,जटाशंकर धाम के ट्रस्टी अभिलाष देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोदशुक्ला, राजनांदगांव, मोहला- -मानपुर -अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान- गंडई एवं कबीरधाम जिलों में स्थित समस्त ब्रह्माकुमारीज़ केन्द्रों की संचालिका पुष्पा बहनजी, स्थानीय सेवा केन्द्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी योगेश्वरी बहनजी, राजनांदगांव से पधारी उदघोषक ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी व ब्रह्माकुमारी सरिता बहनजी ने सद भावना दीप प्रज्वलित कर परमपिता परमात्मा शिव जी की पूजा अर्चना की।जादूगर हैरी ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन का पिछले20वर्षों से अभ्यास करते हैं जिससे उनकी एकाग्रता की शक्ति बढ़ी और मनोबल बढ़ने से जादू की कला का अच्छे से प्रदर्शन करते हैं।सभी लोगों को7दिवसीय निःशुल्क राजयोग शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया।