ब्रह्माकुमारीज के जादूगर हैरी का शानदार प्रदर्शन

पांडातराई:- ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र संतोषी मंदिर कुंड के पास,बस स्टैंड के पीछे पांडातराई द्वारा 14 फरवरी 2023 मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड पांडातराई में इंडिया,एशिया एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी का मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .साथ में एशिया का सबसे छोटा 10 वर्षीय जादूगर जतिन ने भी हैरतअंगेज प्रदर्शन किया।
लगभग 3 घंटे तक दो हजार से भी अधिक दर्शकों ने स्वस्थ मनोरंजन किया। खाली पेपर से दूध निकालकर परमात्मा शिव को अर्पण करना,मौत का शिकंजा से बचकर निकलना जैसे बहुत से जादू का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन का 20 वर्षों से निरंतर अभ्यास करते हैं जिससे एकाग्रता और मनोबल बढ़ा है। उन्होंने सभी से सात दिवसीय निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी,स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कीर्ति बहन जी व मंच संचालक प्रभा बहन जी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान, शिक्षक राजेंद्र शर्मा, महामाया मंदिर के पुजारी प्रमोद पाठक, प्रधान पाठक पुन्नी राम चंद्रवंशी, जूनियर डॉक्टर ईशा चंदवानी ने सद्भावना दीप प्रज्वलित किया। स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कीर्ति बहन जी ने बताया कि तनाव मुक्त सुख-शांति संपन्न जीवन के लिए सात दिवसीय निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन स्थानीय सेवाकेंद्र पर किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कोई भी आधा घंटा का समय निकालकर इसका लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *