महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्माकुमारीज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्माकुमारीज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा का विशेष आकर्षण –
✳️ राजयोग मेडिटेशन से परमात्मा द्वारा प्राप्त शक्ति का अदभुत प्रदर्शन ब्रह्माकुमार हरीश भाई द्वारा महादेव श्री शंकर जी के वेष में बर्फ पर लगातार3घंटे तक नंगे पांव खड़े होकर नगर भ्रमण
✳️ भारत माता एवं श्रीलक्ष्मी श्री नारायण की चैतन्य झाँकी
✳️ 87 कलश धारी श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी बहनें ।

राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदान भवन लाल बाग राजनांदगांव द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर18 फरवरी 2023 शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । इस शोभायात्रा के द्वारा परमपिता परमात्मा शिव के इस धरा पर दिव्य अवतरण का संदेश जन जन को दिया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि परमात्मा शिव विगत 87 वर्षों से भारत भूमि पर अवतरित होकर इस संसार को स्वर्ग बनाने का दिव्य कार्य करा रहे है । यह शोभायात्रा ब्रह्माकुमारीज के लालबाग स्थित सेवाकेन्द्र से प्रातः9बजे निकाली जाएगी जो कि मानव मंदिर चौक , दुर्गा चौक ,बसंतपुर थाना चौक , भारतमाता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग , सुरजन गली कामठी लाइन, गुड़ाखु लाइन, जी ई रोड से होकर पुनः वरदान भवन में सम्पन्न होगी । इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र राजयोग मेडिटेशन से परमात्मा द्वारा प्राप्त शक्ति का अदभुत प्रदर्शन करते बर्फ में नंगे पांव लगातार3घंटा खड़े रहने वाले ब्रह्माकुमार हरीश भाई महादेव श्री शंकर जी के वेष धारण कर होंगे । इसके साथ भारत माता व श्रीलक्ष्मी श्रीनारायण जी कीचैतन्यअनुपम झांकी , तथा 87 कलश धारी श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी बहने भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे । इस शोभायात्रा में राजनांदगांव मोहला -मानपुर -अम्बागढ़ चौकी,खैरागढ़- छुईखदान -गंडई एवं कबीरधाम जिले के हजारों भाई बहने शामिल होंगे । यह जानकारी स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *