रायपुर 1 मार्च।
चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया दिल्ली हेड क्वार्टर में विगत दिनों 24 एवं 25 फरवरी 2023 को सीनेट के द्वारा एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई थी जिसमें की छत्तीसगढ़ डायसिस में चल रहे विगत कई सालों से घोटालों एवं अनियमित कार्यों का खुलासा एवं शिकायत श्री नितिन लॉरेंस के द्वारा किया गया था जिसके एवज में दिल्ली CNI के द्वारा एक जांच कमेटी बिठाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ के श्री नितिन लॉरेंस के द्वारा लगाए गए सारे आरोप की बारीकी से जांच कमेटी ने जांच की एवं सही पाए गए साथ ही सीनेट के द्वारा यह निर्णय लिया गया की 4th छत्तीसगढ़ डायोसियन काउंसिल को भंग किया जाए एवं उसके स्थान पर एक नया एडहॉक कमेटी बनाकर छत्तीसगढ में दिया गया छत्तीसगढ़ diocese पर नितिन लॉरेंस को सचिव नियुक्त किया गया ताकि छत्तीसगढ डायोसीज सुचारू रूप से चल सके और अपने कार्यों को निर्वाह कर सक