राजनांदगांव – लायंस इंटरनेशनल राजनांदगांव सिटी, विप्र फाउंडेशन जोन 13 छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन चेप्टर राजनांदगांव एवं अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजनांदगांव सेवाकेंद्र में धर्म कार्य में समर्पित महिला शक्ति ब्रह्माकुमारी बहनों एवं सहयोगी ब्रह्माकुमार भाइयों का वरदान भवन के प्रांगण में पहुंच कर सम्मान किया गया ।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 15 मार्च 2023 बुधवार को वरदान भवन में आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह मेंस्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी के साथ ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन जी , प्रभा बहन जी , रम्भा बहन जी , तूलिका उर्फ पूजा बहन जी , माहेश्वरी बहन जी , पूनम बहन जी , महिमा बहन जी , एवं ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई व अर्जुन दास साहू भाई को शॉल श्रीफल व मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष एम जे एफ लॉयन राजकुमार शर्मा , सचिव लॉयन प्रकाश सांखला , अधिवक्ता रमेश गुप्ता समाजसेवी शारदा तिवारी , संध्या जैन , शोभा शर्मा , कंचन चौबे , शोभा चौरसिया , लायनेस अध्यक्ष माला शुक्ला , डॉक्टर साधना तिवारी , कांग्रेस नेत्री एवं महिला ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष माया शर्मा ने ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी के साथ मिलकर सदभावना दीप प्रज्वलित किया ।
स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था की स्थापना स्वयं निराकार ज्योति बिंदु स्वरुप परमपिता परमात्मा शिव जी ने सन 1936 में साकार माध्यम दादा लेखराज जी द्वारा किये । जिन्हें ही हम सब प्रजापिता ब्रह्मा बाबा कहते है । वर्तमान समय विश्व के पांचों महाद्वीपों में 140 से भी अधिक देशो में लगभग 8000 सेवाकेन्द्रों के माध्यम से मानव सेवा का कार्य कर रहे है इसकाअन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में है । मनुष्य को श्रेष्ठ चरित्रवान व देवी देवताओं समान बनाने का लक्ष्य लेकर यह संस्था निरंतर कार्यरत है । सेवाकेंद्र पर प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन की साधना की जाती है और ईश्वरीय महावाक्य सुनाया जाता है । जिससे मन को सच्ची शांति मिलती है और हमारा जीवन सुख -शांति, आनंद, प्रेम से भरपूर एवं खुशहाल हो जाता है । हम जन -जन तक शिव संदेश पहुचाने की सेवा करते हैं ।
उन्होंने लायंस इंटरनेशनल ,विप्र फाउंडेशन व अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सदस्यों द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों व ब्रह्माकुमार भाइयों का सम्मान करने के लिए आभार व्यक्त किया । ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के संविधान अनुसार भले ही भाई कितने भी पढ़े लिखे योग्य हों लेकिन संस्था की प्रमुख बहनें ही होती है और हमेशा रहेंगी । हम मातृशक्ति शिव की शक्ति नारी का सदा सम्मान करते है ।
कार्यक्रम का संयोजन सामाजिक राजनीतिक व न्याय क्षेत्र से सक्रिय रूप से जुड़ी बहन शारदा तिवारी जी ने किया । उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षो से राजनांदगांव में कार्यरत इस संस्था ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है । यहाँ आत्मा को परमात्मा से जोड़ने की बातें बताई जाती है जो मन को सुकून देती है । उन्होंने संस्था की निरंतर प्रगति के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सचिव लॉयन प्रकाश साँखला ने कहा कि आज समाज की श्रेष्ठ सेवा में सेवारत ब्रह्माकुमारी बहनों एवं ब्रह्माकुमार भाइयों का सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है । कार्यक्रम के अंत मे सभी को ईश्वरीय प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।