स्काउट्स एवम गाइड्स ने गुड़ और शीतल जल से राहगीरों को दी राहत ,

कोरिया छत्तीसगढ़ ,भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ विकास खंड खड़गवां के विकास खंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र गुप्ता के निर्देशन और सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन एवम शासकीय हाई स्कूल दुबछोला के स्काउट मास्टर शांतनु कुर्रे के नेतृत्व में विवेकानंद दल के स्काउट्स और रानी लक्ष्मीबाई कंपनी के गाइड्स ने साप्ताहिक बैरागी बाजार दुबछोला में प्याऊ स्टाल लगाकर राहगीरों को और बाजार के लिए आये हुए व्यापारियों तथा आम जनमानस को गुड़ और शीतल जल वितरण कर इस भीषण गर्मी में राहत पहुचाने का कार्य किये।प्याऊ का उदघाटन लिनेश क्लब चिरमिरी की लिनेश सदस्या श्रीमती सुनीता कुर्रे,श्रीमती आशा गुलकारी ,श्रीमती पार्वती गोयन तथा शिक्षिका सुमन सिंह के हाथों फीता काटकर शुभारम्भ किया गया तथा उदघाटन सत्र में विकास खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां जितेंद्र गुप्ता ने इस नेक कार्य के लिए सभी स्काउट्स गाइड्स को साधुवाद प्रदान किये ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा कार्य स्काउटिंग का अभिन्न भाग है तथा सेवा कार्य करते हुए स्काउट्स गाइड्स देश के लिए उत्तम चरित्र वाले नागरिक बनते है। सहयोग के लिए विकास खंड सचिव स्काउट जितेंद्र सिंह,सरपंच ग्राम पंचायत दुबछोला श्रीमती रामकुंवर,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सुभाष समुंदरे, सदस्य हरि सिंह तथा स्काउटर वंशगोपाल, विजय यादव,उत्तम साहू,के. प्रफुल्ल रेड्डी तथा गाइडर सोनम कश्यप, अंजू महंत उपस्थित रहे। सेवा कार्य मे राजयपुरस्कार प्राप्त गाइड अर्पणा, कोमल ठाकुर,सानिया ठाकुर,निशा यादव ,स्काउट आर्यन,मनीष के साथ स्काउट शांतनु, करन, विकास,अरमान,अर्क साहिल,उदयभान,मनीष,अंकित गाइड हंसनी,संध्या,जुली,ज्योति वर्षा,सुरेखा,कृतिका ने अपने सेवा कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *