कवर्धा : पुलिस तथा ग्रामवासियों के बीच आपसी समन्वय से मित्रवत सकारात्मक वातावरण निर्मित होगा: मंत्री अकबर

कवर्धा 23 मार्च 2023 :प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने शनिवार अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला के सुदूर वनांचल क्षेत्र बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में नवीन थाना भवन का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।

मंत्री श्री अकबर ने थाना प्रभारी कक्षा में रखे रोजनामचा में शुभकामना संदेश लिखकर थाना झलमला में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासियों को नवीन थाना भवन के लिए बधाई दी। मंत्री श्री अकबर ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारी, जवानों से बेझिझक होकर मिले और अपनी समस्याओं को साझा करे। उन्होंने पुलिस अधिकारी और जवानों से कहा कि क्षेत्रवासियों से अत्यंत ही सहजता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

पुलिस और आम जनता के बेहतर संबंध और समन्वय से ही अपराधिक गतिविधियों को पूर्णता समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सामान्य घटना घटित होती है तो दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक बैठाकर विधिवत कार्यवाही कर आपसी मतभेद को दूर रखने का प्रयास करना चाहिए। जिससे दोनों पक्षों को आपस में हुए विवाद को सुलझा कर दूर कर सके। लेकिन यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोई गंभीर अपराध किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी करना करना चाहिए। जिससे इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने विकासखंड मुख्यालय बोड़ला के झलमला में थाना भवन का अवलोकन भी किया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि भवन निर्माण होने से काम काज में सुविधा होगी। थाने में तैनात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों तथा ग्रामवासियों के बीच आपस में मित्रवत व्यवहार बनेगा। जिससे गांव के निवासी एक अच्छे वातावरण में अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे।

इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामकली हंसराम धुर्वे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके, थाना प्रभारी झलमला निरीक्षक श्री रामकिशन मरकाम, थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे, थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल, जनप्रतिनिधि एवं वनांचल क्षेत्रवासी महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *