सेक्टर 8 का सबसे सुंदर और मनमोहक होगा मन्नम गार्डन विधायक देवेंद्र यादव की पहल से आज से शुरू होगा गार्डन सौंदर्यीकरण का काम

रात में रंगबिरंगी लाइटों और खूसबूदार फूलों से महकेगा उद्यान
तिरंगा रोप लाइट और फाउंटेन भी होगा लोगों के आकर्षण का केंद्र

भिलाई। सेक्टर 8 के मन्नम उद्यान की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से इस उद्यान का पूरा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस उद्यान को पूरे सेक्टर 8 का सबसे सुंदर और आकर्षक गार्डन बनाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। गत दिनों विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों से इसका लाेकार्पण करवाया। इस दाैरान कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सोमवार से अब इस उद्यान के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। करीब 23 लाख की लागत से पूरे उद्यान को डेवलप किया जाएगा और पूरी तरह से इसे एक नया स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले उद्यानों की साफ सफाई की जाएगी। ग्राउंड लेवलिंग की जाएगी। ग्रास लगाए जाएंगे। इसके बाद चारों ओर की दीवारों का रंग-रोगन किया जाएगा। रात में लोग यहां परिवार के साथ टहलने और समय बीताने आ सकें। इसके लिए यहां हाई मास्क लाइट लगाई जाएंगी। जिससे रात में भी पर्याप्त प्रकाश रहेगा। इसके अलावा उद्यान में लगे पूराने बिजली के पोल को भी साफ कर पेटिंग की जाएंगी और फिर इसमें तिरंगा रोप लाइट लगाई जाएगी। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा, जो रात में जब जलेंगे तो बहुत ही मनमोहक दिखेगा।
बॉक्स
रंग-बिरंगी लाइटों के साथ चलेगा फाउंटेन
उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए ग्रास लगाए जाएंगे। साथ ही यहां फाउंटेन भी लगाया जाएगा। रात में जब रंग-बिरंगी लाइटों के साथ फाउंटेन चलेगी तो यह लोगों को काफी आकर्षित करेंगी। इसके अलावा रोड का निर्माण किया जाएगा। मेन गेट में आकर्षक स्वागत द्वार बनाया जाएगा।
वर्जन
जनता की सेवा ही हमारा धर्म
जनता की सेवा ही हमारा प्रमुख धर्म है। हम लगातार भिलाई की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। जनता की मांग पर शहर में हर वार्ड में गली मोहल्ले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनता की मांग पर सेक्टर 8 उद्यान का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *