राजनांदगांव – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजनांदगांव द्वारा समीपस्थ ग्राम अर्जुनी में कल 21 मई से शिव दर्शन आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं तनावमुक्त राजयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
इस शिविर का उद्घाटन 21 मई को पुराना बाजार चौक अर्जुनी में शाम को 7 बजे होगा। इसके पश्चात 27 मई तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक यह शिविर जन सामान्य के लिए निःशुल्क आयोजित होगा जिसमें रात्रि 8 बजे से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी का दिव्य प्रवचन भी रहेगा । इस शिविर के अंतर्गत स्वयं की पहचान,समय चक्र का ज्ञान से तनाव मुक्त कैसे रहें इस विषय पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही राजयोग से आत्मा का परमात्मा से मिलन की विधि बताई जाएगी । इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अर्जुनी की सरपंच श्रीमती द्रोपती साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव नीलू साहू , पूर्व सरपंच जमुना बाई साहू , ग्राम पटेल फेकू राम , ग्राम विकास समिति अध्यक्ष किसुन साव , ग्रामीण मंगलू राम साहू एवं रामकुमार वैष्णव उपस्थित रहेंगे । ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने यह जानकारी देते हुए अर्जुनी के समस्त नागरिकों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है ।