रायपुर! राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने भाजपा की एक बैठक के दौरान दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को नक्सली और खालिस्तानी करार दिया, भाजपा के नेता आंदोलनरत किसानों के लिए ऐसे विशेषणों का प्रयोग लगातार कर रहे हैं और किसान आंदोलन को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने आज मीडिया में बयान जारी कर कहा कि भाजपा की बैठक में सांसद महोदय का ऐसा बयान मोदी सरकार के चाल और किसान विरोधी चरित्र को स्पष्ट करता करता है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का उद्देश्य किसी भी तरह से इस किसान आंदोलन का दमन करना है इसलिए ही भाजपा के नेता ऐसी उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं
पाढ़ी ने आगे कहा कि एक ओर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह यह कहते हैं कि किसान आंदोलन को नक्सल और खालिस्तान से नहीं जोड़ना चाहिए बावजूद इसके भाजपा नेताओं में ऐसे घृणित बयानों की होड़ मची हुई है जो कि इस सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को जाहिर करती है, दरसल मोदी सरकार चंद कार्पोरेट्स की गुलाम बन चुकी है और अपने मालिकों से वफादारी जताने ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही है, युवा कांग्रेस ऐसे किसानों को लेकर चल रही ऐसे घटिया राजनीतिक षडयंत्रो की निंदा करती है, कल छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस भाजपा के इसी दोहरे चरित्र को बेनकाब करने के उद्देश्य से भाजपा सांसद निवास ,विधायक निवास अथवा भाजपा मुख्यालयों के बाहर ताली व थाली बजाते हुए विरोध प्रदर्शन करेगी।
यह आंदोलन प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा और यदि भाजपा ने अपना दोहरा चरित्र न बदला तो यह आंदोलन छत्तीसगढ़ के गांवों तक हर किसानों तक पहुँचाया जाएगा।