राजनांदगांव:- ब्रह्माकुमारीज वरदान भवन में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के दूसरे दिन राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी महिमा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी ने नैतिक मूल्य प्रेम और सहयोग के बारे में बच्चों को महत्व बताते हुए कहा कि हमें सबसे मिलजुल कर बड़े प्रेम से रहना चाहिए और छोटे बड़े सब के प्रति सहयोग की भावना होनी चाहिए।
बहुत सुंदर-सुंदर प्रेरणादायी कहानियों के माध्यम से तथा उदाहरणों के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया ।साथ ही ब्रह्माकुमारी महिमा दीदी ने A4 साइज के पेपर का बिना कटिंग किए माला बनाकर ऊपर सिर से नीचे पैर तक पार करना सिखाया और बहुत ही सुंदर गीत पर एक्सरसाइज कराया ।
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी द्वारा बच्चों को मेडिटेशन कराया गया।लगभग100छात्र छात्राओं ने बहुत ही उमंग उत्साह से शिविर का लाभ लिया।