राजनांदगांव:- ब्रह्माकुमारीज वरदान भवन में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर के तीसरे दिन राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी खेमिन दीदी एवं ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने समय जैसे अमूल्य खजाने और जीवन में अनुशासन का बच्चों को महत्व बताते हुए कहा कि यदि हम समय को महत्व देते हैं तो समय हमें महत्वपूर्ण बना देता है और अनुशासन अर्थात आत्मा राजा होकर कर्मेंद्रियों को ऑर्डर प्रमाण चलाने से हमारा जीवन देवतुल्य बन जाता है।
बहुत सुंदर-सुंदर प्रेरणादायी कहानियों के माध्यम से तथा उदाहरणों के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया ।
दोनों दीदीयों ने बहुत ही सुंदर गीत पर एक्सरसाइज कराया तथा
कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने मेडिटेशन के माध्यम अंतर्मन के द्वारा बच्चों को मां बमलेश्वरी का दर्शन कराया ।लगभग100छात्र छात्राओं ने बहुत ही उमंग उत्साह से शिविर का लाभ लिया।