ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका के स्मृति दिवस पर अलौकिक समागम

राजनांदगांव 23 जून- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका ज्ञान ज्ञानेश्वरी मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती (मम्मा)के स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारीज वरदान भवन लालबाग में कल 24 जून 2023शनिवार को संध्या 7 बजे अलौकिक समागम का कार्यक्रम रखा गया है । इस अवसर पर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी द्वारा मातेश्वरी जगदम्बा द्वारा उच्चारित मधुर महावाक्य सुनाया जाएगा । तथा उपस्थित भाई बहनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । ज्ञातव्य है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की आधार स्तंभ आध्यात्मिक शक्ति की प्रतिमूर्ति , कुशाग्र बुद्धि की अद्भुत मिशाल , दिव्य गुणों की भंडार मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी ब्रह्माकुमारीज़ की प्रथम मुख्य प्रशासिका थी जिनके सानिध्य में ब्रह्माकुमारीज के लाखों भाई बहनों ने अलौकिक पालना ली ।हम सब उन्हें प्रेम से “मम्मा” भी कहते हैं । उन्होंने24जून1964को अपने नश्वर देह का त्याग किया था।यह जानकारी ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *