राज्यपाल से रेडक्राॅस सोसायटी के सीईओ और चेयरमेन ने की मुलाकात


रायपुर, 06 जुलाई 2023/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ रेडक्राॅस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. के. राउत और अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने इस वर्ष रेडक्राॅस द्वारा राज्य में की जाने वाली गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रेडक्राॅस द्वारा स्थापित रायपुर के ब्लड बैंक अत्याधुनिक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण (एनएएटी) मशीन स्थापित किया गया है। जिससे एचआईवी, एचसीवी, एचबीवी, रोगों की पहचान हो सकेगी और हितग्राहियों को इससे लाभ मिलेगा। रेडक्राॅस के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री राउत ने राज्यपाल को अवगत कराया कि सभी जिलो में रेडक्राॅस के सदस्यांे की संख्या बढ़ाने और रेडक्राॅस के सुचारू संचालन हेतु विधिवत रूप से रेडक्राॅस प्रबंधन समितियों के गठन के लिए जिला कलेक्टरों की विडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई है। जूनियर और यूथ रेडक्राॅस की गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। राज्यपाल ने उन्हें इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *