जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने जल संसाधन के प्रस्तावित कार्यों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव 28 मार्च । जिला पंचायत, राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति दिए जाने के पूर्व स्थल का निरीक्षण किया। श्री अजीत वंसत ने निर्माण कार्य से लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों की जानकारी लेते हुए कार्य की वास्तविक आवश्यकता एवं औचित्य का आकलन किया। उन्होंने प्रधानपाठ बैराज के अंतर्गत मुढ़ीपार लघु नहर का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत आरडी 0 से 3000 मीटर तक कार्य का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान श्री वसंत ने कार्य की विस्तृत जानकारी लेते हुए तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने नहर के दाएं एवं बाएं ओर निर्मित होने वाले रीस्टोरिंग स्ट्रक्चर मजबूतीकरण एवं कार्य के होने से क्षेत्र के 50 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में सुचारू सिंचाई व्यवस्था में वृद्धि होने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत जल संसाधन विभाग छुईखदान को पूर्व वर्षों में स्वीकृत प्रधान पाठ बैराज के अन्य केनाल संबंधित प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। जिसे माह अप्रैल के अंत तक गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीइओ श्री अजीत वंसत ने द्वितीय प्रस्तावित कार्य सिंगारघाट स्टॉप डेम कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्य स्थल पर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा कार्य किये जाने पर स्टॉपडेम के क्षेत्र में माह अप्रैल तक पानी की सिंचाई हेतु उपलब्धता एवं भूजल स्तर में वृद्धि तथा लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों से संबंधित लाभ की जानकारी दी गई । श्री वसंत द्वारा जल संसाधन विभाग छुईखदान द्वारा अन्य प्रस्तावित कार्यो एवं उनसे होने वाले सिंचाई लाभ के संबंध में कार्यस्थल पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा में सिंचाई क्षेत्रफल में वृद्धि वाले कार्यो को प्राथमिकता दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जीडी रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग श्री एनके रामटेके, सहायक अभियंता श्री जेके जैन उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *