विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न बैठक में निर्धारित तिथियों की दी गयी जानकारी

कोरिया 01 अगस्त 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल   ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 2 अगस्त 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी दी। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव एवं पुराने जर्जर मतदान केंद्र भवन से उसी कैंपस में नए भवन में शिफ्ट करने हेतु भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होने दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदताओं को मतदान के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सर्वे जानकारी देते हुए बताया कि एैसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पहुंचने में असक्षम है, उनके घरों तक मतदान दल जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम उपस्थित थी।
    कलेक्टर ने राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची प्राप्त करने, मतदाता सूची में जोड़े जा रहे व नए मतदाताओं का नाम एवं विलोपित किए जा रहे मतदाताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वीप गतिविधयों के तहत इवीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिले में अक्टूबर 2023 हेतु प्रस्तावित जनसंख्या संभावित 3,17,484 के विरूद्व 2,19,890 मतदाता दर्ज है।जिसमें से 5781 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के पहली बार मतदान एंव 1650 मतदाता वृद्वजन 80 वर्ष से अधिक के है। जिले में 97 सेवा मतदाता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बैकुण्ठपुर में दर्ज है। सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि प्रत्येक बूथ हेतु बी.एल.ए. नियुक्त करते हुए बी.एल.ओ. के साथ मिलकर मतदान सूची में आवश्यक सुधार की पहचान कर सकें वहीं पुनरीक्षण अवधि में एक दिन में 10 व संपूर्ण पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 आवेदन देगा जो ई.आर.ओ/ए.ई.आर.ओं से सत्यापन कराया जाएगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में महिला, दिव्यांग, फर्स्ट टाइम वोटर, तृतीय लिंग एवं वृद्व के साथ-साथ विशेष पिछड़ी जनजाति को प्राथतिकता में रखकर कार्य किया जाए।
 02 अगस्त को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रामानुज हाई स्कूल बैकुण्ठपुर से बस स्टैण्ड होते हुए मानस भवन तक मोटर सायकल रैली का आयोजन की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *