रायपुर 31 मार्च 2021 : आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी की अध्यक्षता में नवीन विश्राम भवन, रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, इस बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार, राज्य में प्रतिदिन जांच व टीकाकरण समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना जांच की जिलेवार समीक्षा की, जिसमें 24 मार्च से 30 मार्च तक के बढ़ते आंकड़ों और पॉजिटिविटी प्रतिशत का विशेष तौर पर अवलोकन किया गया। इस बैठक में मार्च माह के अंतिम सप्ताह (24-30 मार्च) में राज्य की पॉजिटिविटी दर का औसत 8% रहा है, साथ ही जिलों में पॉजिटिविटी दर के आँकलन में दुर्ग में पॉजिटिविटी दर 29%, राजनांदगांव में 11%, बेमेतरा में 15% व रायपुर में 18% व अन्य जिलों में की भी समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का सुझाव सामने रखा, उन्होंने कहा कि यह जानना आवश्यक है कि मरीज किस माध्यम से संक्रमित हुए हैं एवं विगत दिनों में किसके संपर्क में रहे हैं जिससे हम इस कड़ी को तोड़ने की योजना पर कार्य कर पाएं। इसके उपरांत उन्होंने प्रदेश के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए उपयुक्त बिस्तरों की स्थिति प्राप्त की जिसमें (निजी अस्पतालों को मिलाकर) करीब 15,966 बिस्तर व 2,313 ऑक्सिजिनाइट बिस्तर उपलब्ध हैं। जिसमें रिक्त बिस्तरों की संख्या व भर्ती मरीजों की संख्या का अवलोकन कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
कोरोना वैक्सीन की कुल प्राप्त हुई खुराक व अब तक हुआ टीकाकरण की जिलेवार समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने अब तक प्रदेश में प्राप्त हुई कोरोना वैक्सीन की कुल 18,62,119 खुराक की समीक्षा की, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व को-मोर्बिलिटी के साथ 45-60 आयु वर्ग को अब तक 10,43,233 टीकाकरण प्रदान किया जा चुका है। स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण में कुल 4,73,952 डोज़ के साथ पहली खुराक में 2,89,406 और दूसरी खुराक में 1,84,546 प्रदान की गई है इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को 3,44,934 खुराकों से पहली खुराक में 2,26,587 और दूसरी खुराक में 1,18,347 डोज़ दी गयी है। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने वैक्सीनेशन की जिलेवार समीक्षा करते हुए टीकाकरण में लक्ष्य से पीछे चल रहे जिलों में टीकाकरण को आगे बढ़ाने समेत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।